विरल विशेषताओं के विशिष्ट संवाहक थे - आचार्य तुलसी

संस्थाएं

विरल विशेषताओं के विशिष्ट संवाहक थे - आचार्य तुलसी

चेन्‍नई, साहुकारपेट
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्‍निध्य में आचार्यश्री तुलसी का पट्टोत्सव विकास महोत्सव के रूप में मनाया गया। साध्वी अणिमाश्री जी ने श्रद्धासिक्‍त उद्गार व्यक्‍त करते हुए कहा कि विरल विशेषताओं के विशिष्ट संवाहक थे आचार्य तुलसी।
साध्वी कर्णिकाश्री जी ने कहा कि पूरे देश को नैतिकता की रोशनी प्रदान करने वाले महासूर्य का नाम है - आचार्य तुलसी। इंसान को इंसानियत का अहसास कराने के लिए अणुव्रत का दीप प्रज्ज्वलित किया। साध्वी सुधाप्रभा जी ने कहा कि आचार्य तुलसी एक सफल गुरु थे। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ में विकास के दुर्लभ दस्तावेज लिखे। साध्वी समत्वयशा जी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी ने तेरापंथ धर्मसंघ को अनगिन अवदान दिए। विकास के नए-नए द्वार उद्घाटित किए। उनका संपूर्ण जीवन विकास की वर्णमाला से गुंफित है। सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया ने कहा कि आचार्य तुलसी महान युगद्रष्टा थे। उन्होंने युग की नब्ज को पहचाना एवं धर्मसंघ में युगीन विकास के नए मानक तैयार किए। सभा मंत्री गजेंद्र खाटेड़, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़, महासभा उपाध्यक्ष ज्ञानचंद आंचलिया ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए।