ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में डीवी कॉलोनी तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षिकाओं के मंगलाचरण के साथ हुआ। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी ने ज्ञानशाला दिवस पर प्रसंगों के माध्यम से अपना वक्तव्य प्रदान किया। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुशील संचेती ने धर्मपरिषद् का स्वागत करते हुए इस प्रवृत्ति को गुरू तुलसी की समाज को महान देन बताया व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञानशाला परामर्शक अंजू बैद ने ज्ञानशाला के रूप में तेरापंथ संघ की उदीयमान पीढ़ी को हाई-टेक बनाने के लिए, संस्कारित‌ बनाने के लिए अभिभावकों व प्रशिक्षिकाओं की भूमिका की महत्ता बताई। नन्हें-मुन्ने ज्ञानार्थियों की संगीतमय मंचीय प्रस्तुति ने परिषद् का मन मोह लिया। तेलंगाना की क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा, वीनू नाहटा व सुरभि सिंघी ने ज्ञानशाला में संपादित कार्यों की रिपोर्ट डीडी न्यूज की साइन लैंग्वेज एक्ट के साथ अनोखे अंदाज़ में पेश की। महासभा सदस्य एवं प्रबुद्ध श्रावक लक्ष्मीपत बैद ने अपने विचार रखे। वार्षिकोत्सव के समकक्ष ज्ञानशाला दिवस के इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर चयनित हैदराबाद ज्ञानशाला की वरिष्ठ प्रशिक्षिका पुष्पा बरड़िया, श्रेष्ठ प्रशिक्षिका रेखा संकलेचा, श्रेष्ठ ज्ञानार्थी जैनव दुगड़, विशारद 2021 परीक्षा में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त श्वेता घोषल व मीनू संचेती, ज्ञानकुंज सूरत में अखिल भारतीय स्तर पर चित्रकारी प्रतियोगिता में चयनित हैदराबाद ज्ञानशाला के गर्वित दुगड़, शाश्वत सिंघी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ज्ञानशाला में उपस्थिति आदि अन्य गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए डिजिटल ज्ञानशाला एप्प एक कदम को लॉन्च किया गया। इसे तैयार करने में विशेष सहयोगी रहे रितेश सेठिया को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कला प्रोत्साहन मुहिम के तहत सूरत में हैदराबाद ज्ञानशाला से चयनित श्रावक पुण्यभद्र मूवी की स्क्रीनिंग की गई। ज्ञानशाला दिवस के अवसर पर प्रशिक्षिकाओं व ज्ञानार्थियों द्वारा 25 बोल आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उषा सुराणा ने किया। सभा के ज्ञानशाला विभाग संयोजक वीरेन्द्र घोषल के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।