ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

मुनि आनंद कुमार जी 'कालू' एवं सहवर्ती मुनि विकास कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुनिश्री के नवकार महामंत्र के साथ हुआ। तत्पश्चात ज्ञानशाला अररिया कोर्ट के ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला गीत के संगान के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। प्रशिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे बिहार अंचल से पहुँचे हुए श्रावकों का स्थानीय सभा अध्यक्ष धर्मचंद चोरडिया ने अपने वक्तव्य से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम मे बिहार अंचल के कटिहार, किशनगंज, गुलाबबाग, फारबिसगंज, निर्मली, अररिया, भट्टा मधुबनी, पूर्णिया, खुशकिबाग, विशनपुर एवं अररिया कोर्ट ज्ञानशालाओं ने प्रेरणादायक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुनि आनंदकुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूज्य आचार्य तुलसी के अवदान ज्ञानशाला से बच्चों मे संस्कार का निर्माण होता है। आज के भौतिक युग में संस्कार एवं नैतिकता का ह्रास हो रहा है जिसे ज्ञानशाला में जाकर ही विकसित कर सकते हैं। मुनि विकासकुमार जी ने कविता पाठ किया। नेपाल बिहार तेरापंथी सभा के अध्यक्ष चैनरूप दुगड़ ने ज्ञानशाला के इतिहास पर प्रकाश डाला। बिहार आंचलिक संयोजक सचिन दुगड़, फॉरबिसगंज सभा मंत्री मनोज भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। किशनगंज महिला मंडल अध्यक्ष संतोष दुगड़, अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप चोरडिया ने अपना वक़्तव्य दिया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री राजू दूधोड़िया ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षिका ब्यूटी बेंगवानी ने किया।