ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस पर विविध आयोजन

मुनि सुमति कुमार जी आदि ठाणा-3 के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के मंगलाचरण के साथ हुई। मुनि देवार्य कुमार जी द्वारा बच्चों को प्रेरणात्मक कहानी द्वारा ज्ञान में वृद्धि करने के उपाय और नियमित ज्ञानशाला में आने के बारे में प्रेरणा दी गयी। मारवाड़ आंचलिक संयोजक सुरेंद्र कुमार सालेचा द्वारा बच्चों को ज्ञानशाला में संस्कारों का निर्माण के साथ-साथ अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊंचाइयों पर ले जाने व पाली ज्ञानशाला से दीक्षार्थी तैयार करने की प्रशिक्षकों को प्रेरणा दी। मुनि सुमति कुमार जी ने अभिभावकों को प्रेरणा दी कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञानशाला में भेजें। तेरापंथ भवन में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षिकाओं द्वारा ‘ज्ञानशाला लगती हमको प्यारी मनहारी’ गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। समता की साधना, तेरापंथ की आचार्य परम्परा, निर्जरा के बारह भेद आदि पर गीतिका और नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी गई। सभा अध्यक्ष भूरचंद तातेड़ द्वारा ज्ञानशाला में कार्यरत सभी प्रशिक्षिकाओं, व्यवस्थापकों, सहयोगी संस्थाओं तथा ज्ञानशाला के लिए प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग देने वाले अनुदान दाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पाली श्री संघ सभा अध्यक्ष रमेश मरलेचा भी उपस्थित रहे। शिशु संस्कार बोध की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पाली ज्ञानशाला संयोजक उषा मरलेचा द्वारा किया गया। अंत मे ललित मंडोत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।