क्रांति के पुरोधा पुरुष आचार्य तुलसी

संस्थाएं

क्रांति के पुरोधा पुरुष आचार्य तुलसी

खेड़ब्रह्मा
आचार्यश्री तुलसी का पट्टोत्सव विकास महोत्सव, शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी के सान्‍निध्य में आयोजित किया गया। साध्वीश्री जी ने कहा कि आज जो हम तेरापंथ धर्मसंघ का स्वरूप देख रहे हैं, उसका महत्त्वपूर्ण श्रेय जाता है आचार्यश्री तुलसी को। साध्वीश्री जी ने कहा कि वे युगप्रधान थे, युगद्रष्टा थे, युग की नब्ज को उन्होंने पकड़ा। इस अवसर पर साध्वी ध्यानप्रभा जी, साध्वी श्रुतप्रभा जी, साध्वी यशस्वीप्रभा जी ने वक्‍तव्य और अनुभवों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला द्वारा शब्दचित्र द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गई। कमलेश मेहता, अभिनंदन छाजेड़, अंकिता मेहता, सिद्धि, खुशी, बसंतीलाल मेहता द्वारा गीतिका, वक्‍तव्यों द्वारा अपने आराध्य के प्रति भावना प्रकट की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञानशाला के मंगलाचरण द्वारा हुआ। नीलेश कोठारी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया।