तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के नव मनोनीत अध्यक्ष एवं मुख्य न्यासी का परिचय
हिम्मत मांडोत
बैंगलोर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी हैं, जो स्वर्गीय हीरालालजी मांडोत और सुशीला मांडोत के पुत्र हैं। उन्होंने PGDBA (MBA) की शिक्षा प्राप्त की और जैन विद्या में जैन विज्ञ उपाधि धारक हैं। वे AS-IT-IS Nutrition के Cofounder और Director हैं। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम में उन्होंने ब्रांच सचिव, जोन सचिव, ब्रांच अध्यक्ष, राष्ट्रीय सहमंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में 12 वर्षों तक सेवा दी। जीतो संस्थान में भी वे कार्य समिति सदस्य, जीतो अपैक्स डायरेक्टर और जीतो सेंटर फॉर एक्सीलेंस के प्रोजेक्ट चेयरमैन रहे हैं। उनके भाई अरविंद मांडोत और पवन मांडोत भी प्रमुख सामाजिक सेवाओं में सक्रिय हैं। हिम्मत मांडोत ब्रांडिंग, नेगोशिएशन स्किल्स और ईकॉमर्स पर विशेषज्ञता रखते हैं।
एस. के. सिंघी
कोलकाता निवासी एस. के. सिंघी स्व. धर्म चंद सिंघी एवं स्व. मूली देवी सिंघी के सुपुत्र हैं। एक अनुभवी कानूनी पेशेवर और एस. के. सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के संस्थापक और प्रबंध भागीदार हैं। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक, कंपनी सचिव और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। 1994 में एक प्रमुख कॉर्पोरेट हाउस से अपने करियर की शुरुआत की और 2009 में अपनी स्वतंत्र लॉ फर्म स्थापित की। उनके पास 25 से अधिक वर्षों का कानूनी और कॉर्पोरेट अनुभव है और वे प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सलाहकार हैं। IPR और अन्य कानूनी क्षेत्रों में उनका गहन अनुभव है और उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।