अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में देशभर में हुआ समता की साधना 'अभिनव सामायिक' का प्रयोग

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, हिरियुर द्वारा ‘अभिनव सामायिक’ का आयोजन साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वी पावनप्रभाजी ने अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाते हुए कहा कि सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग कर अध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। सामायिक में जप, ध्यान के साथ साथ सद्साहित्य का स्वाध्याय भी किया जा सकता है। साध्वी वृन्द द्वारा सामायिक पर सारगर्भित गीतिका की प्रस्तुति दी गयी। साध्वी रम्यप्रभाजी ने त्रिपदी वन्दना एवं ध्यान के साथ अभिनव सामायिक का विधिवत प्रयोग करवाया। साध्वी उन्नतयशाजी ने सामायिक पर प्रेरणा देते हुए कहा भारत की अध्यात्म परंपरा में सभी धर्मों का सार है संतुलित जीवन-शैली। यह समता से प्राप्त होती है उसका प्रयोगात्मक अनुष्ठान है सामायिक। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सांसारिक सभी कार्यों से उपहृत होकर स्वाध्याय, जप एवं ध्यान साधना से शुभ भावों में रमण करता है। सामायिक में श्रावक सीमित समय के लिए साधुता का उदाहरण बन जाता है। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष जयंतिलाल चौपड़ा, तेयुप अध्यक्ष रिषभ बोकड़िया, महिला मण्डल अध्यक्षा शिल्पा बोकड़िया सहित सभा, तेयुप, महिला मंडल, कन्या मण्डल, ज्ञानशाला सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।