समृद्ध राष्ट्र योजना की तीसरी कार्यशाला संपन्न

संस्थाएं

समृद्ध राष्ट्र योजना की तीसरी कार्यशाला संपन्न

जसोल। अभातेममं के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल जसोल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के तहत् तीसरी कार्यशाला का आयोजन स्थानीय नवकार विद्या मंदिर जसोल में किया गया। मनीषा डोसी ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। अध्यक्ष कंचनदेवी ढेलडिया ने कार्यशाला के विषय की जानकारी दी।
मंत्री अरुणा डोसी ने बताया कि रिंकू बुरड़ ने अनुशासन के बारे में बताते हुए कहा कि बिना अनुशासन के जीवन की कल्पना करना मुश्किल लगता है। बिना अनुशासन के व्यक्ति दिशाहीन हो जाता है। अभयमति डोसी ने जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण कोठारी ने कार्यशाला आयोजित करने के महिला मंडल का आभार ज्ञापन किया। कन्या मंडल प्रभारी सुमन कोठारी ने शिक्षकों एवं बच्चों का आभार ज्ञापन किया। कार्यशाला का संचालन रक्षा डोसी ने किया।