31वें विकास महोत्सव के विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

31वें विकास महोत्सव के विविध कार्यक्रम

साध्वी शकुन्तलाकुमारी जी के सानिध्य में कीर्तिमानों के स्रष्टा गणाधिपति गुरुदेव तुलसी के पट्टोत्सव दिवस को विकास महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साध्वीश्री ने कहा आचार्य श्री तुलसी अध्यात्म जगत के महातेजस्वी सूर्य थे। उनके आभामण्डल से जो रश्मियां निकलती उसका स्पर्श पाकर प्रत्येक व्यक्ति परम शांति की अनुभूति करता। साध्वी संचितयशा जी ने कहा आचार्य श्री तुलसी मानवता की वसुन्धरा पर नैतिक जीवन-मूल्यों की फसल उगाने वाले एक दिव्य दृष्टि संपन्न महामानव थे। रेखा कोठारी, कुसुम कोठारी, भावना डागलिया ने मंगल गीत का संगान किया। गुरुदेव तुलसी के संसारपक्षीय पौत्र सुशील खटेड़, उपासक गंभीरमल डागलिया, तरुण गुंदेचा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र वडाला, महिला मण्डल अध्यक्षा रेखा कोठारी, मुंबई सभा के पूर्व मंत्री दीपक डागलिया, मुंबई सभा के संगठन मंत्री अनिल बाफना, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका रीना बाफना, महिला मंडल मंत्री अंकिता वडाला एवं कल्पेश वडाला ने अपने भावों की अभिव्यक्ति गीत एवं भाषण से दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी रक्षितयशा जी ने किया।