संयम से आत्मा को भावित करने का पर्व है पर्युषण
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की कृपा से पर्युषण महापर्व के अंतर्गत धर्माराधना कराने हेतु प्रवक्ता उपासक पदमचंद आंचलिया एवं उपासक सुनील दुगड़ की उपस्थिति में स्थानीय तेरापंथ भवन में कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। सभी दिवसों के अनुसार प्रवचन आसान और प्रैक्टिकल कथाओं के माध्यम से उपासक द्वय ने समझाया। प्रतिक्रमण व रात्रि कालीन प्रवचन में तत्त्व ज्ञान, जिज्ञासा व कहानियों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान दिया गया। सामायिक दिवस पर अभिनव सामायिक कार्यक्रम में 110 सामायिक हुई। मौन दिवस पर मौन पचरंगी और मौन साधना करवाई गई। जाप दिवस में 24 घंटे नमस्कार महामंत्र का अखंड जाप हुआ। अच्छी संख्या में तपस्या एवं पौषध की सुन्दर साधना हुई।
संवत्सरी महापर्व के अवसर पर ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों की सुन्दर प्रस्तुति हुई। मदुरै तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतम चंद गोलछा, ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा लता कोठारी, अभातेयुप सदस्य नितेश कोठारी, ज्ञानशाला प्रभारी बबिता लोढ़ा, तेरापंथ नेटवर्क सयोजक अक्षय लोढ़ा आदि ने संवत्सरी महापर्व पर अपने भाव रखे। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा गीतिका का संगान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, तेममं, तेयुप का व्यवस्था में सक्रिय सहयोग रहा।