सम्वत्सरी महापर्व का आयोजन

संस्थाएं

सम्वत्सरी महापर्व का आयोजन

गुमानपुरा स्थित अणुव्रत भवन में 'शासनश्री' साध्वी धनश्री ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ समाज ने सम्वत्सरी पर्व मनाया। इस अवसर पर प्रेरणा प्रदान करते हुए साध्वीश्री ने भगवान महावीर के जीवन वृत्तांत का विस्तार से वर्णन किया। साध्वीश्री ने कहा कि ये पर्व क्षमा पर्व है, कमजोर व्यक्ति न क्षमा मांग सकता है न क्षमा दे सकता है। जिस प्रकार छोटा सा घाव शरीर को घायल कर देता है, उसी प्रकार मन पर लगा घाव आत्मा को घायल कर देता है। इस अवसर पर चंदनबाला के जीवन का अत्यंत मार्मिक चित्रण किया गया। साध्वी शीलयशाजी, साध्वी सलिलयशाजी, साध्वी विदितप्रभाजी ने भगवान महावीर की जीवनी पर भावात्मक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला एवं टीपीएफ ने 'सम्वतसरी पर छोटे-मोटे मन भेदों को मेटें और मिटाएं' गीतिका की प्रस्तुति दी। सायंकालीन प्रतिक्रमण के पश्चात सभा अध्यक्ष गजराज बोथरा, मंत्री उमेश गोयल ने सभी से क्षमा याचना की।