पर्युषण महापर्व के कार्यक्रम

संस्थाएं

पर्युषण महापर्व के कार्यक्रम

भायंदर। साध्वी पुण्ययशाजी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में पर्युषण महापर्व के अंतर्गत संवत्सरी कार्यक्रम उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में भगवान महावीर का जीवन वृत्त, संवत्सरी का महत्व, कालचक्र, सम्यकत्व व क्षमा का महत्व आदि विषयों को उजागर किया। कन्या मंडल, किशोर मंडल, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तेयुप द्रारा दिवस संबंधी गीत की प्रस्तुति हुई। साध्वी विनीतयशाजी, साध्वी वर्धमानयशाजी, साध्वी बोधिप्रभाजी द्वारा खाद्य संयम दिवस, जप दिवस, मौन व ध्यान दिवस पर उनके महत्व को उजागर किया गया। रात्रिकालीन कार्यक्रम में अंताक्षरी, प्रश्न हमारे उत्तर आपके, तेरापंथ की बोलती तस्वीर, तीर्थंकर जीवन वृत्त, तेरापंथ की यशस्वी साध्वी प्रमुखाओं का जीवन दर्शन, संगीत गायन आदि कार्यक्रमों की अच्छी प्रस्तुति रही।