ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा तत्व ज्ञान संबंधी मॉडल की प्रस्तुति

संस्थाएं

ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा तत्व ज्ञान संबंधी मॉडल की प्रस्तुति

गांधीनगर, बैंगलोर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा गांधीनगर के तत्वावधान में साध्वी उदितयशाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में प्रशिक्षिका बहनों द्वारा बनाए गए जैन भूगोल, तत्वज्ञान, कालचक्र, छ: जीवनिकाय आदि विषय पर बनाए गए मॉडल की प्रस्तुति तेरापंथ सभा भवन में हुई। साध्वी उदितयशा जी ने प्रशिक्षिकाओं के श्रम की सराहना की एवं कहा इस प्रकार के आयोजन से ज्ञान का विकास तो होता ही है, साथ में कर्म निर्जरा भी होती है। साध्वी संगीतप्रभाजी ने प्रशिक्षिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान करवाया। ज्ञानशाला के आंचलिक संयोजक माणक संचेती ने ज्ञानशाला संबंधी जानकारी प्रदान की। महासभा सदस्य प्रकाश लोढा ने भी प्रशिक्षिकाओं के श्रम की सराहना की। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, युवक परिषद अध्यक्ष विमल धारीवाल, ज्ञानशाला आंचलिक सहसंयोजक रजत बैद उपस्थित थे। प्रस्तुति में शिला सियाल का पूर्ण सहयोग रहा। बेंगलुरु की 16 ज्ञानशालाओं ने इस प्रस्तुति में भाग लिया। संचालन नीता गादिया ने किया। आभार सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने दिया।