कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की 7 दिवसीय कार्यशाला

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की 7 दिवसीय कार्यशाला

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद पाली द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की 7 दिवसीय कार्यशाला स्पीकिंग स्किल्स, वेलकम स्पीच, स्टेज प्रोटोकॉल,चीफ गेस्ट का स्वागत, टीम वर्क, लीडरशीप क्वालिटी जैसी कलाओं में निपुणता प्रदान करने हेतु आयोजित हुई। कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग जोनल ट्रेनर शिवानी चोपड़ा, रमेश भंसाली और नेशनल ट्रेनर महावीर भटेवरा इस कार्यशाला के ट्रेनर्स रहे।
कार्यशाला का दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विजय गीत का संगान महिला मंडल और कन्या मंडल सदस्यों ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता किया। तेयुप पाली अध्यक्ष विपिन बांठिया ने सभी का स्वागत किया। अभातेयुप राज्य प्रभारी रोशन नाहर बताया इस सीपीएस कार्यशाला में 33 से अधिक संभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि महेन्द्र बोहरा एवं प्रशिक्षक महावीर भटेवरा, सीपीएस प्रभारी दिनेश मरोठी, शाखा प्रभारी कैलाश तातेड, महिला मंडल, अणुव्रत समिति एवं दानदाता परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संयोजक नैतिक मंडोत, नवीन चौरड़िया का सराहनीय श्रम रहा।