‘लोगस्स-एक कल्पवृक्ष’ अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘लोगस्स-एक कल्पवृक्ष’ अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर। डॉ. साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में लोगस्स-एक कल्पवृक्ष अनुष्ठान कार्यक्रम का समायोजन हुआ। साध्वीश्री ने कहा कि लोगस्स एक करिश्माई कल्पवृक्ष है, एक अनमोल चिंतामणि है। यह अचिन्त्य शक्ति सम्पन्न स्तोत्र है। लोगस्स पाठ से मानव की तकदीर और तस्वीर बदलती है, दिशा और दशा बदलती है। तीर्थकर प्रभु के स्तवन से हर साल सौम्य बनता है, हर दिन दिनमणि जैसा हो सकता है, हर पल पारसमणि तुल्य बन जाता है। साध्वीवृंद ने 'करुणानिधान लोगस्स वरदान' गीत का संगान किया। सामूहिक एकासन अनुष्ठान महिला मंडल उदयपुर द्वारा कराया गया जिसमें लगभग 251 श्रावक-श्राविकाओं ने एकासन किया। लोगस्स कल्पवृक्ष एक अनुष्ठान में लगभग 175 जोड़ों की उपस्थिति रही। तेममं अध्यक्षा सीमा बाबेल ने सबका स्वागत व मंत्री ज्योति कच्छारा ने आभार ज्ञापन किया।