भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

संस्थाएं

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशन में 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद इचलकरंजी द्वारा भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया। तेरापंथ युवक परिषद सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया। तत्पश्चात स्थानीय तेरापंथी सभा अध्यक्ष अशोक बाफना ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया एवं आचार्य भिक्षु के जीवन की संक्षिप्त जानकारी दी। साध्वी कंचनप्रभाजी ने अपने उद्बोधन में आचार्य भिक्षु के मौलिक सिद्धांतों बताया। साध्वी चेलनाश्रीजी ने आचार्य भिक्षु के गुणों का गुणगान किया। साध्वी निर्भयप्रभाजी ने गीतिका संगान किया एवं साध्वी उदितप्रभाजी ने आचार्य भिक्षु के घटना प्रसंगों को व्याख्यायित किया। 'शासनश्री' साध्वी मंजुरेखाजी ने 'आचार्य भिक्षु का अनुशासन' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् एवं समाज के श्रावकों की अच्छी उपस्थिति रही। तेयुप मंत्री अंकुश बाफना कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं तेयुप साथी भंवर बालर ने आभार प्रकट किया।