आचार्य भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर विविध कार्यक्रम
तेरापंथ युवक परिषद, अमराईवाड़ी-ओढव द्वारा 222वें आचार्य भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष में 'एक शाम भिक्षु के नाम' भक्ति संध्या का समायोजन साध्वी काव्यलताजी के सान्निध्य में सिंघवी भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र से किया। साध्वी ज्योतियशा जी, साध्वी सुरभिप्रभाजी ने मन भावक गीतों से जन-जन को भाव विभोर कर दिया। भैरुलाल मेहता, उपासिका सेजल मांडोत, तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी, सन्तोषदेवी चिप्पड़, सुधा बाफना, विपुल मांडोत, मंजू बोथरा, काजल कुकड़ा एवं रीना सोलंकी ने भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। महिला मंडल अध्यक्षा लक्ष्मी सिसोदिया, संगीता सिंघवी, प्रकाश बाफना, अशोक जैन, पूजा बाफना, सुशीला बाफना ने भी अपनी भावांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन जयेश सिंघवी ने किया। तेयुप द्वारा 'अभ्यर्थना एक क्रांति की' कार्यक्रम के अंतर्गत 'ओम भिक्षु जय भिक्षु जाप' के साथ सामायिक का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक विपुल मांडोत एवं हेमंत पगारिया का विशेष श्रम रहा।