आचार्य भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्य भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर विविध कार्यक्रम

222वें भिक्षु चरमोत्सव पर साध्वी उदितयशा जी ने आह्वान किया कि हम केवल भिक्षु के गुणगान ही नहीं करें, उनके सिद्धांतों व दर्शन को जानने का व जीवन में उतारने का प्रयत्न करेंगे तभी भिक्षु हम से प्रसन्न होंगे। जो भिक्षु को पसंद नहीं था वह कार्य हम नहीं करें। उन्होंने सत्य की राह पर चलकर कष्ठों का सामना किया, जो कठिनाइयां झेली उसके अनुयायी उनके बलिदान की महत्ता को समझें। साध्वी संगीतप्रभा जी ने कहा भिक्षु की परंपरा को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है हम प्रलोभनों व आडंबरों के द्वारा भिक्षु को नहीं प्राप्त कर सकते। दूध-दूध में फर्क होता है, सफेदी उनकी समानता का पैमाना नहीं है। हम कहीं भी जाएं, कुछ भी करें, हमारे संघ की परंपरा, मान्यता को नहीं भूलें।
साध्वी भव्ययशा जी ने कहा आचार्य भिक्षु की पसंद हमारी पसंद बने, परस्पर प्रीति-सौहार्द भाव के द्वारा हम आपसी संबंधों को मजबूत बनाएं। साध्वी भव्ययशाजी एवं शिक्षाप्रभा जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी भावना अभिव्यक्त की। अभातेयुप निर्देशानुसार 'अभ्यर्थना आराध्य की' के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु ने 'ॐ भिक्षु-जय भिक्षु' का चौबीस घंटे के अखंड जप अनुष्ठान का सानंद आयोजन किया। इस पावन अवसर पर सामायिक, जप और तप की सामूहिक आहूति में तेयुप सदस्यों के साथ 180 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लेकर अपनी आस्था का परिचय दिया। विशेष रूप से, युवा और किशोर साथियों ने उपवास और एकासन का प्रत्याख्यान करते हुए तप और त्याग की भावना को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया। 'एक शाम भिक्षु के नाम' का आयोजन साध्वी उदितयशाजी के सान्निध्य में किया गया। साध्वी उदितयशाजी ने अपने मधुर स्वर में भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं साध्वी संगीतप्रभाजी ने अपनी गीतिकाओं से उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजन संध्या में तेयुप की भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा, तेरापंथ महिला मंडल की श्रद्धा संगीत सुधा और स्थानीय गायक-गायिकाओं ने भी अपने आराध्य आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को गीतों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस विशेष अवसर पर अनुष्ठान के संयोजक प्रकाश सालेचा और तप संयोजक मनोज पोखरणा का विशेष योगदान रहा। धम्ममजागरण का संचालन तेयुप के सह मंत्री प्रतीक जोगड़ ने कुशलतापूर्वक किया।