अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

अभातेयुप के 60 साल बेमिसाल के अंतर्गत तेयुप विजयनगर ने वेस्टफोर्ट होटल के सभागार में विशेष कार्यक्रम मंथन- कल, आज और कल का भव्य आयोजन किया। पधारे हुए सभी अध्यक्षों का तिलक एवं पट्ट द्वारा स्वागत किया गया। विजयगीत के संगान के पश्चात श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन संस्थापक अध्यक्ष सुशील चौरड़िया ने किया। अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने तेयुप विजयनगर के गौरवशाली अध्यक्ष एवं मंत्री परंपरा का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत करते हुए सबका अभिनंदन किया। तेयुप विजयनगर के गौरवशाली इतिहास पर आधारित एक वीडियो की प्रस्तुति की गई। पूर्व अध्यक्ष एवं अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने मंथन बैठक के उद्देश्यों एवं प्रारूप की जानकारी प्रदान करते हुए परिषद् को विकासशील बनने की प्रेरणा प्रदान देते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव रखे। मुख्य कार्यक्रम में तेयुप पूर्व अध्यक्ष दिनेश मरोठी, अमित दक के संयोजन में परिषद् के स्थाई आयाम एटीडीसी, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकलस, प्रज्ञा केंद्र, कंप्यूटर लैब, सेवा सारथी, आचार्य तुलसी सेवा केंद्र आदि प्रकल्पों, विषयों पर सृजनात्मक चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष सुशील चौरडिया ने अपने आपको और सभी युवाओं की ऊर्जा का समुचित उपयोग करने की प्रेरणा कविता के माध्यम से व्यक्त की। कार्यक्रम के संवाद, चर्चा, परिचर्चा में पूर्व अध्यक्ष, मंत्री एवं वर्तमान पदाधिकारियों ने भाग लिया। समापन सत्र में सभी ने परिषद् के 18 साल के इतिहास का उत्सव मनाने, नए विचारों को सामने लाने हेतु सशक्त मंच बनाने की सहमति बनी। सभी अध्यक्ष एवं मंत्री गण को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंत्री संजय भटेवरा द्वारा किया गया।