अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अमराईवाड़ी-ओढव द्वारा साध्वी काव्यलताजी के सान्निध्य में मंथन (कल, आज और कल) कार्यक्रम का विशेष आयोजन सिंघवी भवन, अमराईवाड़ी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा की। कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी तेयुप मंत्री सुनील चिप्पड़ ने दी। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने किया। साध्वी काव्यलताजी ने अपने उद्बोधन में कहा- कल हमारा अच्छा रहा, विकास के चरण गतिशील रहें, आज हमारा सुनहरा हो, भविष्य हमारा सुन्दरतम हो। इसके लिए हमारे सामने 2025 का गुरुदेव का चार्तुमास है। चार्तुमास में अमराईवाडी युवा शक्ति को जो भी दायित्व मिले उसे निष्ठा, समर्पण, जागरुकता के साथ निभाएं। पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ वर्तमान तेयुप टीम ने प्रगति हेतु विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश टुकलिया ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप संगठन मंत्री अल्पेश हिरण ने किया।