23 मेट्रो स्टेशनों में रक्तदान शिविर का आयोजन
अभातेयुप की षष्टीपूर्ति के अवसर पर बेंगलुरु की समस्त तेरापंथ युवक परिषदों द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत बेंगलुरु के 23 मेट्रो स्टेशनों, तेरापंथ भवन यशवंतपुर और नारायण हृदयालय में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्घाटन विधान सौधा मेट्रो स्टेशन पर अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के कई वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें सुमित भटनागर (निर्देशक, O&M BMRCL), रामचंद्रन (DGM संचालन, BMRCL), व्यासराज (GM रोलिंग स्टॉक, BMRCL) प्रमुख थे। सभी ने रक्तदान के महत्व पर बल देते हुए इसे समाज के प्रति एक आवश्यक दायित्व बताया। इस विशाल रक्तदान शिविर में विभिन्न स्थानों से कुल 634 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रमुख स्थानों में बेंगलुरु गांधीनगर परिषद् से 59 यूनिट, विजयनगर परिषद् से 86 यूनिट, राजाजीनगर परिषद् से 84 यूनिट, HBST परिषद् से 196 यूनिट, राजाराजेश्वरी नगर परिषद् से 30 यूनिट, टी दासरहल्ली परिषद् से 67 यूनिट, यशवंतपुर परिषद् से 42 यूनिट और नारायण हृदयालय से 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस शिविर में राष्ट्रोत्थान ब्लड बैंक और नारायण हृदयालय ब्लड बैंक ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस सफल आयोजन में प्रकाश मांडोत (अध्यक्ष - बेंगलुरु मेट्रो एंड सबअर्बन रेल पैसेंजर एसोसिएशन) का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। तेरापंथ ट्रस्ट बेंगलुरु के पूर्व अध्यक्ष और प्रायोजक प्रकाश बाबेल, तेरापंथ सभा बेंगलुरु के मंत्री विनोद छाजेड़, अभातेयुप सदस्य, तेयुप बेंगलुरु के अध्यक्ष विमल धारीवाल, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश चोरडिया, तेयुप एचबीएसटी अध्यक्ष कमलेश झाबक, तेयुप आरआरनगर अध्यक्ष विकास छाजेड़, तेयुप टी दासरहल्ली अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी और संपूर्ण केबिनेट एवं अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।