भिक्षु दर्शन कार्यशाला एवं भिक्षु विचार दर्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु दर्शन कार्यशाला एवं भिक्षु विचार दर्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में भिक्षु दर्शन कार्यशाला एवं भिक्षु विचार दर्शन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा एवं विजय गीत का संगान बेंगलोर से समागत संगायक मनीष पगारिया ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के पश्चात तेयुप अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् से शाखा प्रभारी प्रशांत तातेड़ ने भिक्षु दर्शन पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर अभातेयुप से मनीष रांका की विशेष रूप से उपस्थिति रही। साध्वी डॉ.मंगलप्रज्ञाजी ने अपने उद्बोधन में विस्तृत रुप से तेरापंथ की विशेषताओं को प्रस्तुत किया।
साध्वी राजुलप्रभाजी ने भिक्षु स्वामी के द्वारा चिन्हित मान्यताओं एवं मर्यादाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं श्रावक-श्राविकाओं के प्रश्नों के समाधान के बाद चेन्नई से समागत राजेश खटेड़, जयेन्द्र खटेड़ एवं यशिका खटेड़ ने भिक्षु विचार दर्शन क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। क्विज में 51 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिन्हें 7 ग्रुप- सेवा, संस्कार, संगठन, ज्ञान, चरित्र, दर्शन एवं तप से नामांकित कर विभक्त किया गया। टीम दर्शन ने प्रथम स्थान, टीम सेवा को द्वितीय एवं टीम ज्ञान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रात्रि में भिक्षु भक्ति की शुरुआत श्रावकों के मंगलाचरण से हुई। तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली के अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। बेंगलुरु से पधारे संगायक मनीष पगारिया ने भिक्षु स्वामी का आह्वान करते हुए एक के बाद एक अनेकों सुमधुर गीतों के साथ समा बांधा। भक्ति गीतों के क्रम में अशोक हिरण व पलक हिरण ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में मनीष पगारिया, भिक्षु विचार दर्शन क्विज प्रतियोगिता के संचालन हेतु चेन्नई से पधारे राजेश खटेड़, जयेंद्र खटेड़ एवं याशिका खटेड़ का सम्मान किया गया। तेयुप मंत्री पंकज कच्छारा ने सभी का आभार व्यक्त किया।