पर्यावरण जागरूकता के तहत अणुव्रत वाटिका उद्द्घाटन

संस्थाएं

पर्यावरण जागरूकता के तहत अणुव्रत वाटिका उद्द्घाटन

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान एवं अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आचार्य तुलसी सर्वोदय बाल विद्यालय छत्तरपुर में पर्यावरण जागरूकता के तहत अणुव्रत वाटिका का उद्द्घाटन अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी एवं दिल्ली समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनदीप कुमार ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया तथा समिति के कार्यों की प्रशंसा की। अणुविभा सोसाइटी के प्रबन्ध न्यासी तेजकरण सुराणा ने बच्चों को कहा कि इस वाटिका को अपने श्रम से निखारें, इसकी देखभाल करें, इसमें सहयोगी बनें। अणुविभा के महामंत्री भीखम चन्द सुराना ने अणुव्रत द्वारा
चल रहे प्रकल्पों की जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष रखी। बाबूलाल दूगड़ ने जीवन विज्ञान को विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित करने का सुझाव दिया। दिल्ली समिति अध्यक्ष मनोज बरमेचा ने अणुव्रत के नियमों को पालने एवं इस वाटिका को सम्भालने के लिए बच्चों को प्रेरित किया तथा सभी का स्वागत अभिनंदन किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा अणुव्रत गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गई। एसीसी सेण्ट्रल ज़ोन के संयोजक चन्द्रकांत कोठारी द्वारा एसीसी 2024 की विस्तृत जानकारी दी गई। कल्पना सेठिया द्वारा संकल्प पत्रों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय कुमार द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। आभार ज्ञापन दिल्ली समिति मंत्री राजेश बैंगानी द्वारा किया गया।