व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'घर बने स्वर्ग' का भव्य आयोजन
अखिल तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'घर बने स्वर्ग' का आयोजन तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में हुआ। अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। 'शासनश्री' साध्वी शिवमाला जी ने परिवार में सौहार्द बनाए रखने के लिए सहिष्णुता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि वाणी का संयम न होने से रिश्ते बिगड़ जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, मोटिवेशनल स्पीकर दिनेश बुरड ने परिवार में मतभेदों को दूर करने के लिए प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सास-बहुओं को गले मिलवाकर उनके रिश्ते मधुर बनाने के सुझाव दिए और सास-बहू की सेल्फी लगाने की सलाह दी।
उन्होंने जीवन में संतुलन बनाए रखने और लालसा से बचने पर जोर दिया। अपने प्रेरणादायक प्रसंगों से जीवनशैली बदलने का आग्रह किया और परिवार में धैर्य और शांति से प्रतिक्रिया देने का महत्व समझाया। बुरड़ ने सदन में उपस्थिति सभी परिवारों को मंच पर लाकर आपस में खमत ख़ामणा करवाया। यह पूरी परिषद के लिए बहुत ही भावुक क्षण बन गया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। गणमान्य व्यक्तियों ने मोमेंटो द्वारा दिनेश बुरड का सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजन में सहमंत्री जिनेंद्र सेठिया और संयोजक यश बागरेचा, रवि चोरडिया, शुभम बम्बोली का एवं टीम तेयुप हैदराबाद का विशेष श्रम रहा। विशेष सहयोग मीनाक्षी सुराना और रीटा सुराना का रहा। मंत्री अनिल दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।