प्रेक्षाध्यान एवं शरीर विज्ञान एक दिवसीय कार्यशाला

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान एवं शरीर विज्ञान एक दिवसीय कार्यशाला

अमदाबाद
तेयुप एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के संयुक्‍त तत्त्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला ‘प्रेक्षाध्यान एवं शरीर विज्ञान’ विषय पर शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साध्वी संवेगप्रभा जी ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष ललित बेंगवानी ने स्वागत वक्‍तव्य प्रदान करते हुए प्रेक्षाध्यान पर अपने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी। श्रेष्ठ कार्यकर्ता संयोजक जवेरीलाल संकलेचा ने प्रेक्षाध्यान का जीवन-विज्ञान का आलंबन बताया साथ ही सभी को प्रतिदिन पे्रक्षाध्यान करने के लिए प्रेरित किया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के संसारपक्षीय भ्राता एवं हांसी से समागत वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक मुख्य वक्‍ता लाजपतराय जैन ने शरीर विज्ञान की जानकारी देते हुए शरीर संरचना के बारे में बारीकी से समझाते हुए शरीर तंत्र पर प्रेक्षाध्यान के प्रभाव की विवेचना की।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष अशोक सेठिया, अणुव्रत समिति, अहमदाबाद के अध्यक्ष सुरेश बागरेचा सहित 200 से अधिक श्रावक समाज की सूचक उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में मंत्री कपिल पोखरना ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।