अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

अभातेयुप द्वारा संगठन के क्षेत्र में निर्देशित कार्यक्रम मंथन का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद द्वारा जैन तेरापंथ भवन डी. वी. कॉलोनी में किया गया। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, विजय गीत का संगान किशोर मंडल एवं कन्या मंडल ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पूर्व अध्यक्ष अमृत आंचलिया ने किया। इससे पूर्व मार्चपास्ट करते हुए किशोर मंडल ने उपस्थित सभी गणमान्यजन को एक परेड के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचाया। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने समस्त पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया और संस्था को गौरवशाली तेयुप के रूप में उल्लेखित करते हुए आरंभ से अभी तक की संगठन की यात्रा में सभी पूर्व नेतृत्व, पदाधिकारीगण, उनकी कार्यकारिणी टीम और कार्यकाल को याद करते हुए उनके श्रम को नमन किया । संगठन मंत्री जिनेंद्र बैद ने सभी कार्यकाल के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष मनीष पटावरी ने सभी महानुभावों के समक्ष जिज्ञासाएं रखते हुए उनके समाधान हेतु निवेदन किया और सभी ने पूरी सहभागिता के साथ अपने विचारों से परिषद् को लाभान्वित किया। तेयुप हैदराबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गण की गरिमामय उपस्थिति रही। संगठन के कल, आज और कल पर विचार विमर्श करते हुए संपूर्ण पूर्व अध्यक्षों एवं मंत्रियों ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला, अपने अनुभवों को साझा किया और संगठन को सुदृढ़ करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में संगठन मंत्री जिनेंद्र बैद, प्रेम प्रकाश पुगलिया व श्रेयांश नाहटा ने अपनी सेवाएं दी। मंत्री अनिल दुगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।