अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

अभातेयुप निर्देशित मंथन का आयोजन तेयुप फरीदाबाद द्वारा तेरापंथ भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सम्मुच्चारण से हुआ। विजयगीत का संगान विवेक बैद, सुनिल बैद, अभिनव बैद एवं जितेंद्र लूनिया ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन विकास सुराणा ने किया। विनीत बैद ने अभातेयुप से पधारे सभी सदस्यगण, तेयुप फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का अभिनंदन किया। विकास सुराणा ने फरीदाबाद श्रावक समाज व तेयुप के साथियों को हर आयाम को क्रियान्वित करने हेतु साधुवाद दिया। मंत्री जितेंद्र लूनिया ने मंथन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में अभूतपूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का संक्षिप्त परिचय और उनके योगदान का उल्लेख किया गया। इसी क्रम में नए सदस्यों का भी परिचय हुआ और अंत में जिज्ञासा समाधान का भी सत्र रखा गया, जिसमें सदस्यों ने जिज्ञासाएं प्रस्तुत की जिनका समाधान शाखा प्रभारी विकास सुराणा द्वारा दिया गया। आभार ज्ञापन मंत्री जितेंद्र लूनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर तेयुप फरीदाबाद के शाखा प्रभारी विकास सुराणा, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य अमित डूंगरवाल, विनय लिंगा एवं राजेश जैन की गरिमामय उपस्थिति रही।