अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

तेयुप इचलकरंजी द्वारा मंथन : कल, आज और कल का आयोजन तेरापंथ भवन इचलकरंजी में हुआ। 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी से मंगल पाठ श्रवण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने वीडियो कॉल के द्वारा तेयुप इचलकरंजी को मंथन कार्यक्रम के लिए शुभकामना प्रेषित की। विजयगीत का संगान तेयुप सदस्यों द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन महासभा कार्यकारिणी सदस्य एवं भूतपूर्व अध्यक्ष पुष्पराज संकलेचा ने किया। तेयुप अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने स्वागत करते हुए पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का संक्षिप्त परिचय देते हुए अभिनंदन किया। अभूतपूर्व अध्यक्ष दिनेश छाजेड़ ने स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी। पूर्व अध्यक्षों का तिलक एवं जैन पट्ट द्वारा स्वागत किया गया। मंथन कार्यशाला में कल, आज और कल के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इस कार्यशाला में सभी अभूतपूर्व अध्यक्षों के साथ पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पदाधिकारीगण ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। सभी भूतपूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री को परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट दे कर सम्मान किया गया। संयोजक एवं तेयुप उपाध्यक्ष मुकेश बालर ने मंच संचालन किया। मंत्री अंकुश बाफना ने आभार ज्ञापन किया।