अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिषद के सदस्यों को संगठन के प्रति अधिक सक्रिय बनाने और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए विचार-विमर्श करना था। पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन में इस बात पर चर्चा की गई कि किस प्रकार संगठनात्मक गतिविधियों को विस्तार देकर अधिक से अधिक युवाओं को परिषद के साथ जोड़ा जा सकता है। पूर्व अध्यक्षों ने यह सुझाव दिया कि तेयुप द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली के अध्यक्ष राकेश बैंगाणी, उपाध्यक्ष मुकेश छाजेड़, मंत्री मुदित लोढ़ा, और सहमंत्री करुण सेठिया ने पूर्व अध्यक्ष पुखराज लोढ़ा, विकास सुराना, और ABTYP दिल्ली शाखा प्रभारी अंकुर लुनिया को साहित्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इसके साथ ही परिषद् ने दायित्वबोध कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्रीय संयोजक, सह-संयोजक, प्रभारी और सह-प्रभारी उपस्थित थे। इसका उद्देश्य परिषद के आयामों की जानकारी देकर भविष्य के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करना था। युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने और कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से लागू करने पर चर्चा हुई। पूर्व अध्यक्ष पुखराज लोढ़ा, विकास सुराना और ABTYP दिल्ली प्रभारी अंकुर लुनिया ने सदस्यों को प्रेरित किया। वर्तमान अध्यक्ष राकेश बैंगाणी ने सदस्यों से कार्यक्रमों में उत्साह और जागरूकता के साथ भाग लेने का आग्रह किया।