नीदरलैंड में अष्ट दिवसीय प्रवास
पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की अनुकम्पा से समणी मलयप्रज्ञाजी और समणी नीतिप्रज्ञाजी का नीदरलैंड में पदार्पण हुआ। 8 दिवसीय प्रवास में नीदरलैंड के आठ शहरों में प्रवास रहा: यूथॉर्न, अम्स्टेलवीन, डेन हाग, वूरबर्ग, अल्फेन आन डेन रिजन, आइंडहोवेन, अल्मेरे और यूट्रेक्ट। प्रतिदिन सुबह प्रवचन, दोपहर की सेवा और शाम को ज्ञान चर्चा होती थी। बच्चों के लिए समानांतर कक्षाएं भी संचालित की गई, जिनका समापन बच्चों द्वारा सीखी गई बातों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ हुआ। जर्मनी और बेल्जियम के परिवार विशेष रूप से प्रवचन और सेवा में भाग लेने के लिए नीदरलैंड आए। समणी द्वय के सान्निध्य में पहली बार नीदरलैंड मैं जैन सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जैन धर्म के सभी संप्रदायों से लगभग 150 श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। समणी जी को हिंदू स्वयंसेवक संघ, नीदरलैंड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया गया था। समणीजी के व्याख्यान में हिंद समुदाय के लोग भी शामिल हुए।