बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

गंगाशहर। अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वार बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन शांतिनिकेतन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थप्रभाजी एवं साध्वी प्रांजलप्रभाजी के सान्निध्य में किया गया। साध्वी चरितार्थप्रभाजी ने अपने वक्तव्य से सभी को 12 व्रतों के पालन की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश सामसुखा ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को बारह व्रत की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की एवं उनकी महत्ता के बारे में बताया।
तेरापंथ महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ ने गंगाशहर सभा द्वारा संपन्न हुई 'गुरुदेव अरदास यात्रा' की विस्तृत जानकारी दी। इस यात्रा में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद्, सभा, महिला मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रथम ललित राखेचा व मंच का कुशल संचालन संगठन मंत्री रोहित बैद द्वारा किया गया।