बाइक रैली का आयोजन

संस्थाएं

बाइक रैली का आयोजन

हासन। तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में नेत्रदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया। नेत्रदान अभियान हेतु बाइक रैली का प्रारंभ तेरापंथ सभा भवन से हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः तेरापंथ सभा भवन पहुंची। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शिवप्रसाद ने कहा कि एक आदमी के नेत्र दान से चार लोगों की जिंदगी से अंधेरा दूर होता है। कर्नाटक बी.जे.पी. के प्रधान कार्यदर्शी प्रीतम जे. गौड़ा ने कहा रक्त दान जीवन दान के समान है। हासन बी.जे.पी. युवा मोर्चा के अध्यक्ष पुनीत कुमार ने नेत्र दान पर अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ युवक परिषद, हासन एवं बी.जे.पी. युवा मोर्चा के संयुक्त अभियान के तहत रक्तदान कार्यक्रम हुआ। शिविर में 45 यूनिट रक्त का संचय हुआ। 100 लोगों ने नेत्र दान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हासन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सोहनलाल तातेड, अभूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. जयंतीलाल कोठारी, महावीर भंसाली, अणुव्रत समिति अध्यक्ष चांदमल सुराणा, मूर्तिपूजक समाज के अध्यक्ष अमृतलाल भंडारी, युवक परिषद अध्यक्ष नितेश सुराणा, मंत्री मनीष तातेड, हासन नेत्र दान प्रभारी दिनेश सेठिया ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जयंत गुलगुलिया ने किया।