अभातेयुप द्वारा निर्देशित मानवता को समर्पित महाअभियान VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

अभातेयुप द्वारा निर्देशित मानवता को समर्पित महाअभियान VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम

कुसुम देवी सुंदरलाल दुगड़ जैन डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेयुप उत्तर कोलकाता द्वारा नेत्रदान जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। एम.पी. बिरला आई क्लीनिक के रमेश कुमार सिंह ने आँखों की देखभाल और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की, जिससे लोगों को अपनी आँखों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद एक इंसान के नेत्रदान से 4 लोगों को रोशनी प्राप्त हो सकती है। तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष आदित्य संचेती ने परिषद के कार्यों और आयामों की जानकारी दी एवं डेंटल कॉलेज के प्रबंधन को स्थान उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में तेयुप उत्तर कोलकाता के अध्यक्ष मनीष बरड़िया, मंत्री प्रदीप हीरावत, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 50 लोगों ने सहभागिता दर्ज करवाई। इसके अतिरिक्त द आर्यन्स स्कूल में आयोजित नेत्रदान जागरूकता शिविर में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।