
संस्थाएं
अभातेयुप द्वारा निर्देशित मानवता को समर्पित महाअभियान VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम
अभातेयुप के 60 बेमिसाल साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल कोलकाता ने तुलसी वाटिका से राधे पैलेस, लेक टाउन तक रैली का आयोजन किया। रैली में तेरापंथ सभा, पूर्वांचल, साल्टलेक, तेरापंथ महिला मंडल, पूर्वांचल एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, पूर्वांचल का पूर्ण सहयोग रहा। रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया एवं संकल्प पत्र भरवाए। परिषद अध्यक्ष नवीन सिंघी ने आभार ज्ञापन किया। रैली में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।