अभातेयुप द्वारा निर्देशित मानवता को समर्पित महाअभियान VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

राजराजेश्वरीनगर

अभातेयुप द्वारा निर्देशित मानवता को समर्पित महाअभियान VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रम

तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरीनगर द्वारा नेत्रदान जागरुकता अभियान 'विजन फॉर विजनलेस' के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन तेरापंथ भवन आर. आर. नगर से एटीडीसी तक किया गया। रैली का शुभारंभ डॉ. प्रकाश जैन द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी। युवकों ने रैली में नेत्रदान के पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष बिकाश छाजेड़, सभा अध्यक्ष राकेश छाजेड़, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा, महिला मंडल मंत्री पद्मा मेहर, ज्ञानशाला संयोजिका प्रिया छाजेड़, तेयुप पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य एवं श्रावक समाज उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंत्री सुपार्श पटावरी ने किया।