विजन फोर विजनलेस सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

विजन फोर विजनलेस सेमिनार का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् दक्षिण मुंबई द्वारा 'विज़न फॉर विज़नलेस' नेत्रदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम मुनि कुलदीप कुमार जी के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। महाबलेश्वर से पधारे मुख्य वक्ता एवं अतिथि दिव्यांग डॉ. भावेश भाटिया का परिचय सुरेंद्र मुनोत ने दिया। अतिथियों के सम्मान के पश्चात स्वागत भाषण में परिषद अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने 'कदम आगे बढ़ाना है' गीत की प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता डॉ. भावेश ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव एवं संघर्षों की कहानी का उदहारण देते हुए सभी को सफलता के उच्च आयाम पर पहुंचने की प्रेरणा दी। अभातेयुप के राष्ट्रीय सह प्रभारी कमलेश भंसाली ने नेत्रदान के बारे में जानकारी देते हुए लोगो के मन की भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम में प्रायोजक एम. के. हॉलमार्क सेंटर के शांतिलाल कोठारी का सहयोग रहा।
परेल आई बैंक से अर्चना और वर्षा ने नेत्रदान पर प्रोजेक्टर द्वारा विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत उपसमिति, किशोर मंडल दक्षिण मुंबई का संपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री श्रेयांश मुनोत ने किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष सोमिल निमजा ने किया। कार्यक्रम में संयोजक दर्शन डागलिया, सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया, संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं दक्षिण मुंबई श्रावक समाज कि अच्छी उपस्थिति रही।