आचार्य भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर विविध कार्यक्रम
अभातेयुप निर्देशित 'अभ्यर्थना - एक क्रांति की' के अंतर्गत आचार्य भिक्षु के 222वें भिक्षु चरमोत्सव एवं अभातेयुप के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धम्म जागरण 'एक शाम भिक्षु के नाम' का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद्, पूर्वांचल–कोलकाता द्वारा किया गया। परिषद की प्रसिद्ध पूर्वांचल स्वर लहरी भजन मंडली द्वारा इस कार्यक्रम में भिक्षु स्वामी के भजनों का सामूहिक रूप से संगान कर भावांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सभा के मंत्री पंकज डोशी, टीपीएफ अध्यक्ष विनोद दुगड़, महिला मंडल मंत्री बबिता तातेड, अभातेयुप सदस्य राजीव बोथरा, परामर्शक नोरतन बरमेचा सहित समस्त अवनी जैन परिवार एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। स्वर लहरी के सभी गायकों ने अपने मधुर गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस आयोजन ने लगभग 200 से अधिक लोगों को भिक्षु स्वामी की महान शिक्षाओं और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया। इससे पूर्व तेयुप पूर्वांचल कोलकाता द्वारा 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' का 2 घण्टे का जप का आयोजन सुनील मालू, लेकटाउन के निवास स्थान में किया गया।