नवमनोनित टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष का संस्थाओं ने किया अभिनंदन

संस्थाएं

नवमनोनित टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष का संस्थाओं ने किया अभिनंदन

साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा- 4 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने पर हिम्मत मांडोत का तेयुप विजयनगर एवं टीपीएफ़ बैंगलोर चैप्टर द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह तेरापंथ सभा भवन विजयनगर बैंगलोर में आयोजित किया गया। साध्वी सिद्धप्रभा जी ने कहा कि सभी को मांडोत परिवार से प्रेरणा लेकर संयमी, तत्वज्ञ, सरल एवं संयुक्त परिवार के गुणों का विकास करना चाहिए। साध्वी मलययशाजी, साध्वी आस्थाप्रभा जी, साध्वी दीक्षाप्रभाजी ने कार्यक्रम के उत्तरार्ध में गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री द्वारा नवकार मंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुयी। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए नवमनोनीत टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांडोत के आगामी कार्यकाल यशस्वी की मंगल कामना की। टीपीएफ बैंगलोर अध्यक्ष हितेश गिडिया ने सबका अभिनंदन करते हुए मांडोत के अनेक योगदानों का उल्लेख करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, महिला मंडल उपाध्यक्ष सुमित्रा बरडिया, महासभा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मालू, अणुविभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश चावत, सुरेश दक, राजस्थान मित्र मंडल अध्यक्ष महेंद्र टेबा, कर्नाटक स्थानकवासी संघ अध्यक्ष पुखराज मेहता, तेयुप पूर्व अध्यक्ष अमित दक, मांडोत परिवार से सुरेश मांडोत, टीपीएफ के पूर्व मुख्य ट्रस्टी एमसी बलडोटा, अरविंद मांडोत, शांतिलाल 'शांत', डॉ. प्रकाश छाजेड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने अपने बड़े भाई को बधाई प्रेषित करते हुए उनकी विशेषताओं और संघ भक्ति का उल्लेख किया। टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने अपने वक्तव्य में तेरापंथ धर्म संघ को महान बताते हुए गुरु कृपा को विशेष बताया। टीपीएफ बैंगलोर और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विस्तार, विकास और सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। तेयुप विजयनगर द्वारा हिम्मत मांडोत का अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मान किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मांडोत का परिचय दिव्या जैन ने दिया। विभिन्न संस्थाओं के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। आभार सहमंत्री पवन बैद द्वारा किया गया। संचालन तेयुप मंत्री संजय भटेवरा ने किया।