सेमिनार से पाया नेत्रदान संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान

संस्थाएं

सेमिनार से पाया नेत्रदान संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का मानवता को समर्पित एक अनोखा आयाम जो अंधेरी ज़िंदगी में उजाले की ज्योति प्रज्वलित करता है, वह है- नेत्रदान। अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली द्वारा आचार्य श्री भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर VISION FOR VISIONLESS सेमिनार तेरापंथ भवन कांदिवली में रखा गया। इस सेमिनार में रोटरी आई बैंक बोरिवली से कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित जान समूह को नेत्रदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सेमिनार में अभातेयुप से नेत्रदान के राष्ट्रीय सहप्रभारी कमलेश भंसाली ने बताया कि नेत्रदान हेतु मृतक के पारिवारिक जन को संबल प्रदान करते हुए मानवता के इस महायज्ञ में मृतक के नेत्रों का दान देने के लिये प्रेरित करना है। उन्होनें बताया कि वे और उनकी पूरी टीम मानवता के इस उपक्रम में 24/7 उपलब्ध रहते हैं। सेमिनार में अभातेयुप से अमित रांका एवं मुम्बई से नेत्रदान प्रभारी मनीष धींग भी उपस्थित रहे। सेमिनार में तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली द्वारा सभी को QR Code उपलब्ध कराया गया एवं तेयुप कांदिवली अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने सभी से नेत्रदान हेतु रजिस्ट्रेशन की अपील की। तेयुप मंत्री पंकज कच्छारा ने सभी का आभार व्यक्त किया।