रक्तदान शिविर मे 165 लोगों ने किया रक्तदान
सरदारपुरा। अभातेयुप के तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 165 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष मिलन बाँठिया ने अपने विचार व्यक्त किए। रक्त दान शिविर सेठ भंवरलाल सुन्दर देवी कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से तेरापंथ भवन अमर नगर में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक धीरज बेंगानी, जिनेन्द्र बोथरा, अनंत मेहता व रोहित जीरावला ने बताया कि शिविर में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पूर्व महापौर देवेन्द्र सालेचा, एसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र बोथरा, नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी राजेंद्र साँखला, एफ़आईआई से आदर्श शर्मा, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, सभा उपाध्यक्ष दिनेश कोठारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शिविर में तेयुप द्वारा नेत्रदान जागरूकता का भी अभियान चलाया गया। नेत्रदान राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश जैन ने बताया रक्तदान में आये रक्तवीर और अन्य कुल 180 व्यक्तियों ने मरणोपरांत नेत्रदान संकल्प पत्र भरे। तेयुप सरदारपुरा के मंत्री देवीचंद तातेड ने कैम्प में पधारे हुए सभी रक्तवीरों, प्रायोजक परिवार, ब्लड बैंक टीम आदि के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ. प्रियंका बैद ने किया।