दानदाताओं का सम्मान एवं डिजिटल एप का शुभारंभ
सूरत
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। तेयुप भजन मंडली ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। साध्वी लब्धिश्री जी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में डिजिटल एप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। तेयुप के अध्यक्ष गौतम बाफना ने अपने स्वागत वक्तव्य में पधारे हुए सभी दानदाता, पूर्व अध्यक्ष, सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत किया। तेयुप, सूरत के मंत्री अभिनंदन गादिया ने आचार्य महाप्रज्ञ चिकित्सालय में चल रही सेवाओं की जानकारी दी और दानदाताओं से यह अपील की कि उनका सहयोग हमें निरंतर प्राप्त होता रहे। अरुण कांनूगा और सौरव पटावरी द्वारा तैयार किया हुआ आचार्य महाप्रज्ञ चिकित्सालय का वीडियो दिखाया गया। उसके आद भक्तिमय हाउसिं का प्रारंभ किया गया और उसके साथ ही दानदाताओं का सम्मान भी किया गया।
डिजिटल टीम के प्रभारी दीपक मेहता ने एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा एप का शुभारंभ चीफ मैनेंजिंग ट्रस्टी बालचंद बेताला, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हरीश कावड़िया, तेयुप के अध्यक्ष गौतम बाफना, टीपीएफ की अध्यक्षा भारती छाजेड़ के द्वारा किया गया। आचार्य महाश्रमण अक्षय तृतीया व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा ने अपने वक्तव्य में तेयुप को नवीन चिकित्सालय के लिए जो भी अर्थ का सहयोग होगा उसके लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की और तेयुप के सभी कार्यों में तन-मन और धन से जुड़ने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सरगम के फाइनलिस्ट की भी रही उन्हें भी तेयुप द्वारा स्मृति चि भेंट किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों के साथ चीफ मैनेजिंग ट्रस्टी बालचंद बेताला, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हरीश कावड़िया और उनकी संपूर्ण टीम, अणुव्रत समिति, ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विजयकांत खाटेड और मंत्री सुनील श्रीश्रीमाल, टीपीएफ की अध्यक्षा भारती छाजेड़ और मंत्री अखिल मारू तथा संपूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में तेयुप के उपाध्यक्ष महेश संकलेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।