अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजन पर प्रेस वार्ता

संस्थाएं

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजन पर प्रेस वार्ता

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की पूर्व संध्या पर अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा साध्वी डॉ. कुंदनरेखा जी के सान्निध्य में अणुव्रत भवन के सहचिंतन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रेस वार्ता में विभिन्न चैनलों से लगभग 30 से अधिक पत्रकार शामिल हुए, जिन्हें उद्बोधन सप्ताह के निर्धारित दिवस - साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस, अहिंसा दिवस, अणुव्रत प्रेरणा दिवस, पर्यावरण शुद्धि दिवस, नशा मुक्ति दिवस, अनुशासन दिवस और जीवन विज्ञान दिवस की विस्तृत जानकारी दी गई। साध्वी श्री ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत के बारे में जानकारी दी और प्रत्येक कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के महामंत्री भिखमचंद सुराणा ने अणुव्रत के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम लुनिया ने प्रत्येक दिवस के आयोजन की सूचना दी और बताया कि दिल्ली समिति इसे बड़े उत्साह के साथ आयोजित करेगी।
दिल्ली समिति के अध्यक्ष मनोज बरमेचा ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की जानकारी साझा की और अधिक से अधिक लोगों से इन आयोजनों में सम्मिलित होने का आग्रह किया। मंत्री राजेश बैंगानी ने नैतिकता, पर्यावरण जागरूकता, सद्भावना, और नशामुक्ति पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।