अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

साध्वी संयमलताजी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ युवक परिषद् मण्डिया द्वारा आयोजित मंथन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ। मंगलाचरण तेयुप अध्यक्ष कमलेश गोखरू ने गीतिका द्वारा किया। साध्वीश्री ने तेयुप मण्डिया को मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा सभी पूर्व अध्यक्षों से अनुभव लें और सभी से सामंजस्य बना कर रखें। तेयुप मण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष पारसमल गुंदेचा ने बताया कि हमें मंथन जैसे आयाम को समय-समय पर करना चाहिये। अनेकों पूर्व अध्यक्षों ने सेवा, संस्कार और संगठन में ओर मज़बूती से आगे बढ़ने, नेतृत्व के विकास में चुनौतियां, संगठन की वित्तीय योजना, कार्यों की गुणवत्ता पर अपना ध्यान देने, किशोर, युवा एवं समाज के अन्य वर्गों हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करने, सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर अपने विचार व्यक्त किये। मण्डिया तेयुप के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश गोखरू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंथन के आयोजन फलस्वरूप सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री के सहयोग से आने वाले समय में तेयुप मण्डिया नव कीर्तिमान स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करेगी। संचालन एवं आभार तेयुप मंत्री प्रदीप भंसाली ने किया।