अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन

अभातेयुप के निर्देशन में 'मंथन (कल, आज और कल)' कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। तेयुप अध्यक्ष गगन दीप बैद ने उपस्थित पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने विचार साझा किए, जिसमें नए सदस्यों की सक्रियता बढ़ाने, पुराने सदस्यों को जोड़ने, कार्यक्रमों में उपस्थिति बढ़ाने, और जैन संस्कार विधि से मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। मुनि जिनेश कुमार जी ने ने बताया कि मंथन एक संगठन की ताकत और विकास का आधार है। मुनिश्री ने भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए अतीत का मंथन करने और लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन मुनिश्री के मंगलपाठ से हुआ। सभी पूर्व अध्यक्षों को परिषद की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अमित बेगवानी ने किया।