अभातेयुप निर्देशित मंथन ‘कल-आज और कल’ के विभिन्न आयोजन
अभातेयुप के षष्टिपूर्ति के अवसर पर 'मंथन: कल, आज और कल' कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पानमल नाहटा ने नमस्कार महामंत्र से की, जिसके बाद तेयुप साथियों ने विजय गीत का संगान किया। तेयुप के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने दोहराया। परिषद् अध्यक्ष विकास नौलखा ने पूर्व अध्यक्षों और प्रबंधन मंडल का स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं को प्रेरणादायक बताया। मंत्री चिराग सिंघी ने परिषद् की गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्षों ने युवाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति, किशोर मंडल का विकास, सदस्यों को आपसी मेलजोल बढ़ाने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, समय के महत्व को समझने, मोबाइल एडिक्शन और भविष्य को सुधारने के लिए वर्तमान को सशक्त बनाने पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कटक के 29 में से 15 पूर्व अध्यक्षों ने भाग लिया और परिषद् के विकास के लिए सुझाव दिए। संचालन चिराग सिंघी व आभार कमल बेद ने किया।