अभातेयुप निर्देशित VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

गाँधीनगर, दिल्ली

अभातेयुप निर्देशित VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत शाखा परिषदों द्वारा विविध कार्यक्रम

तेयुप एवं तेरापंथ किशोर मंडल, गाँधीनगर-दिल्ली द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान रैली का आयोजन क्षेत्र के मुख्य मार्गों में किया गया जो तेरापंथ भवन विकास मंच पहुँच कर संपन्न हुई। लगभग 1.5 किमी की रैली में कृष्णानगर क्षेत्र के निगम पार्षद संदीप कपूर युवकों के साथ चले। उन्होंने इस रैली व इस आयाम की सराहना करते हुए सभी को इस अभियान से जुड़ने व संकल्प पत्र भरने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष अशोक सिंघी ने रैली में पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। नेत्रदान प्रभारी हेमराज राखेचा ने आभार ज्ञापन किया। रैली को सफल बनाने में संयोजक अंकित सुराणा, ऋषभ बैद, ऋषभ सेठिया एवं युवा कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। रैली में विकास मंच अध्यक्ष दीपचंद सुराणा, अभातेयुप प्रवत्ति सलाहकार जतन श्यामशुखा, तेयुप परामर्शक संजय कोटेचा, तेयुप पदाधिकारी, किशोर मंडल संयोजक हिमांशु पुगलिया, तेयुप के युवा साथियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।