अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति मुम्बई द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का पहला दिन साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में तेरापंथ भवन कांदिवली में मनाया गया। मंगलाचरण पुष्पा, डिम्पल, शिलू जैन ने किया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारस दुगड़ ने किया। अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रोशन मेहता ने उपस्थित सभी का स्वागत किया। बौद्ध धर्म के भदंत राहुल बोधि महाथैरो, ईसाई धर्म के फादर माईकल रोझरियो, रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानंद ने अपने अमूल्य विचार रखे। आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा जी की सहवर्ती साध्वी डॉ. राजुलप्रभाजी ने अपने वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया एवं पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रदत्त अणुव्रत की महत्ता बताकर अणुव्रत को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अभूतपूर्व अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़, मनोहर गोखरू, पूर्व पदाधिकारी, कांदिवली सभा अध्यक्ष ज्ञान भंडारी, तेयुप कांदिवली अध्यक्ष राकेश जैन, बोरिवली सभा अध्यक्षा संगीता सिंघी, कांदीवली महिला मंडल अध्यक्षा विभा जैन एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री राजेश चौधरी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सांप्रदायिक सौहार्द समिति के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चपलोत ने किया।