सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) कार्यशाला का दीक्षांत समारोह
अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, हैदराबाद द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) कार्यशाला का दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - 'द्वितीय' जयेश मेहता की अध्यक्षता में जैन तेरापंथ भवन, डी. वी. कॉलोनी, हैदराबाद में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मनोज दुगड़ (मैनेजिंग ट्रस्टी, जैन वेलफेयर ट्रस्ट), विशिष्ट अतिथि उमेश बागरेचा (समाज सेवी), सरिता बैद (संपादक, हिंदी मिलाप) के साथ संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही। अभातेयुप से सीपीएस प्रशिक्षक के रूप में डिंपल जैन, संगीता गन्ना, दिनेश बुरड़ ने अलग-अलग दिनों में प्रशिक्षण प्रदान किया। साध्वी शिवमालजी की सहवर्ती साध्वी अमितरेखाजी के मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेयुप हैदराबाद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा द्वारा सभी का स्वागत करते हुए मंगलकामना संप्रेषित की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने आशु कविताओं के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि मनोज दुगड़ ने अपनी जीवनयात्रा के माध्यम से स्वप्न और संकल्प सिद्धि के सूत्र बतायें। विशिष्ट अतिथि सरिता बैद ने अपने जीवन संस्मरण के माध्यम से परिवार का महत्व और पत्रकारिता का समाज में सकारात्मक प्रभाव की बात बताई। मुख्य प्रक्षिशक दिनेश बुरड़ ने सभी संभागियों को मंच पर अभिव्यक्ति के विभिन्न गुर सिखाये। इससे पूर्व भिक्षु प्रज्ञा मंडली से प्रवीण श्यामसुखा और प्रकाश दुगड़ ने विजय गीत का संगान किया एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन मनोज दुगड़ ने किया। सीपीएस कार्यशाला के 30 सम्भागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी।
तेयुप हैदराबाद द्वारा अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अभातेयुप परिवार, ट्रेनर्स का सम्मान करते हुए सभी प्रतिभागियों काे प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यशाला के सुव्यवस्थित आयोजन में संयोजक गौरव भूतोड़िया और प्रतीक बम्बोली के साथ ज़ोनल ट्रेनर्स खुशाल भंसाली एवं प्रांजल दुगड़ का अथक परिश्रम नियोजित रहा। सप्तदिवसीय व्यवस्थाओं में आलोक नाहटा, किशोर मंडल प्रभारी अरिहंत दुगड़, संयोजक ऋषभ चिंडलिया सहित कई युवा एवं किशोर कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा।