नवान्हिक आध्यात्मिक अनुष्ठान

संस्थाएं

नवान्हिक आध्यात्मिक अनुष्ठान

चेन्नई। नवरात्रि के अवसर पर आंतरिक शक्ति जागरण और मानसिक शांति प्राप्त करने के उद्देश्य से मुनि हिमांशुकुमारजी द्वारा तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के बाद सभी ने तीर्थंकर प्रभु सीमंधर स्वामी की वंदना कर, उनके स्मरण से अनुष्ठान प्रारंभ किया। 'चंदेसु निम्मलयरा' आदि मंत्रों के जाप से सिद्ध बनने की भावना की गई। एक घंटे से अधिक चले इस अनुष्ठान के दौरान ध्यान साधना, विभिन्न विधियों से मंत्रोच्चार, नवकार मंत्र का जाप, आरोग्यवर्धक और चिंता हरण मंत्रों का जाप करवाया गया। इस दौरान सहभागी विशेष तप: साधना में संलग्न रहते हैं, यथायोग्य रात्रि भोजन का त्याग करते हैं और जमीकंद का सेवन नहीं करते हैं। तप प्रत्याख्यान के बाद मंगल पाठ के साथ सुबह का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।