तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह

मुनि डॉ. आलोककुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF), पुणे की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मयूरी सुराणा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली और उनकी नई टीम ने भी पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में JITO Apex International के अध्यक्ष विजय भंडारी, JITO पुणे के अध्यक्ष इंदरचंद छाजेड़ और डायरेक्टर अभिजीत डूंगरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत TPF गीत के गायन से हुई, जिसके बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें मयूरी सुराणा को अध्यक्ष, मनोज तलेसरा, विनय छाजेड़, और प्रदीप छाजेड़ को उपाध्यक्ष, पूजा संचेती को मंत्री, प्रज्ञा बंब को कोषाध्यक्ष, ऋषभ सुराणा को सह मंत्री और राशि मरलेचा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ नियुक्त किया गया। अन्य कन्वेनर और को-कन्वेनर की भी घोषणा की गई। TPF नेशनल टीम में भूषण कोटेचा, रोशन चोरडिया और राजेश भंसाली की नियुक्ति पर भी बधाई दी गई। विजय भंडारी ने नई टीम को शपथ दिलाई, और पूर्व अध्यक्ष रोशन चोरडिया ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं। मयूरी सुराणा ने अपने वक्तव्य में सभी का धन्यवाद करते हुए पुणे TPF को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मुनि डॉ. आलोककुमार जी और मुनि हिमकुमार जी ने टीम को आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। संचालन और आभार ज्ञापन पूजा संचेती ने किया।